दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम यह जानेंगे कि पीपीओ (PPO) क्या होता है और PPO Full Form In Hindi क्या होती है | पीपीओ (PPO) को अच्छे से समझने के लिए वह इसकी फुल फॉर्म जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़िएगा |
PPO Full Form In Hindi
PPO की फुल फॉर्म PENSION PAYMENT ORDER होती है | हिंदी में पीपीओ को पेंशन भुगतान आदेश कहते हैं | ईपीएफओ हर एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को एक पीपीओ नंबर देता है यह पीपीओ नंबर हर उस व्यक्ति को मिलता है जो सेवानिवृत्त हो चुका है या होने वाला है | पीपीओ (PPO) नंबर केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय के लिए एक संदर्भ बिंदु के रूप में कार्य करता है |
एंप्लॉय पेंशन स्कीम द्वारा हर पेंशन भोगी को 12 अंकों का अद्वितीय संख्या दी जाती है जिसे पेंशन पेमेंट ऑर्डर और पीपीओ कहते हैं |
अगर कोई व्यक्ति पेंशन के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसके पास पीपीओ(PPO) नंबर होना बहुत जरूरी होता है | अगर आप रिटायरमेंट ले चुके हैं और पेंशन पाना चाहते हैं तो आप यह जरूर सुनिश्चित कर लेना कि आपका पीपीओ नंबर आपके पास बुक में दर्ज हो | इसके लिए आपको अपने बैंक में जाने की आवश्यकता होगी |
कई बार बैंक पासबुक में पीपीओ(PPO) दर्ज करना भूल जाता है जिससे व्यक्ति को अपनी पेंशन लेने में दिक्कत आने लगती है |अगर आपके पास पीपीओ नंबर नहीं है तो आप अपने पीएफ खाते को एक बैंक शाखा से दूसरे बैंक शाखा में स्थानांतरित नहीं कर सकते हैं |
पीपीओ(PPO) नंबर शिकायत दर्ज कराने में तथा पेंशन की स्थिति को जानने में काफी मददगार साबित होता है | अगर आपको अपना पीपीओ(PPO) नंबर याद नहीं है तो उसकी जगह आप अपना Employees Provident Fund का खाता नंबर उपयोग कर सकते हैं |
अगर आप अपना पीपीओ(PPO) नंबर जानना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं |
- ईपीएफ इंडिया की गवर्नमेंट वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं |
- वेबसाइट पर आपको पेंशन भोगी पोर्टल दिखेगा आप उस पर क्लिक करें |
- उसके बाद आप पेंशनभोगी पोर्टल पर जा सकते हैं |
- वहां पर आपको Know Your PPO Number का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें |
- आप अपना बैंक खाता नंबर व pf को दर्ज करा सकते हैं |
यहां से आपको अपनी मेंबर आईडी, पेंशन टाइप तथा पीपीओ नंबर पता लग जाएगा |
डिजिलॉकर से पीपीओ (PPO) कैसे पता करें?
डीजी लॉकर से पीपीओ (PPO) पता करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:
- डीजी लॉकर की वेबसाइट पर जाएं https://digilocker.gov.in/
- वेबसाइट पर जाकर अपने खाते में लॉगिन करें |
- अपना मोबाइल नंबर तथा नाम दर्ज कराएं आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए एक ओटीपी भेजा जाएगा जो 10 मिनट तक वैद्य होता है |
- 6 अंको का सुरक्षा पिन सबमिट करें |
- खाते में लॉगिन हो जाने के बाद issued documents पर क्लिक करें |
- इसके बाद Get more issued documents पर क्लिक करें |
- कंप्यूटर स्क्रीन पर एक वेब पेज खोलेगा उस पर यूएएन पर क्लिक करें |
यहां से आप अपना यूएएन और पीपीओ डाउनलोड कर सकते हैं |
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको इस आर्टिकल में (PPO) से संबंधित जानकारी मिली होगी अगर आपको हमारा PPO Full Form In Hindi आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप हमारे बाकी के आर्टिकल भी चेक कर सकते हैं जिनमें हमने अलग फुल फॉर्म का विवरण किया है | अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे आप अपने दोस्तों को फैमिली मेंबर्स के साथ जरूर शेयर कीजिएगा |
Other Related Articles:
ESR Full Form In Hindi
CRPC Full Form In Hindi
SGPT Full Form In Hindi
ICDS Full Form In Hindi
MCH Full Form In Hindi
MFG Full Form In Hindi