Now In Hindi

MSW Full Form In Hindi

MSW Full Form In Hindi

दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से हम यह जानेंगे कि एमएसडब्ल्यू(MSW) क्या होता है वह MSW Full Form In Hindi क्या होती है | एमएसडब्ल्यू के बारे में आपने कहीं जगह से सुना होगा पर इसकी अच्छे से जानकारी आज आपको इस लेख के माध्यम से मिल जाएगी |

यदि आप एमएसडब्ल्यू(MSW) कोर्स करना चाहते हैं तो इस लेख को आगे तक पढ़े और अच्छे से पढ़े | इस लेख में हमने एमएसडब्ल्यू (MSW) से संबंधित सभी जानकारियां बताई है | एमएसडब्ल्यू (MSW) कोर्स में आपको सामाजिक कल्याणकारी कार्यों से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई जाती है जैसे समाज से बुराइयों को किस तरह से दूर करना है |

इस कोर्स को करने के लिए आपको कॉलेज की पढ़ाई करनी होती है इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको 1 डिग्री भी मिलती है |

अगर आप समाज सेवा में रुचि रखते हैं तो यह कोर्स आप के लिए काफी लाभकारी हो सकता है |

MSW Full Form In Hindi

एमएसडब्ल्यू (MSW) की फुल फॉर्म मास्टर इन सोशल वर्क होती है | यह एक मास्टर डिग्री होती है जिसे हम पोस्ट ग्रेजुएशन भी कहते हैं | पोस्ट ग्रेजुएशन करने से पहले आपके पास कोई बैचलर डिग्री होनी जरूरी होती है | इस कोर्स में आपको सामाजिक कल्याणकारी विषय से संबंधित जानकारियां प्राप्त होती है | आप इस कोर्स में सोशल साइंस, सोशल वर्क, सोशल सब्जेक्ट से संबंधित पढ़ाई करते हैं |

इस कोर्स का उद्देश्य समाज में बुराइयों को कम करना तथा समाज को बेहतर बनाना होता है | इसमें तकनीकी शिक्षा द्वारा समाज को कैसे बेहतर किया जाता है की जानकारियां उपलब्ध कराई जाती है |

इसमें समाज को किन चीजों की आवश्यकता है तथा पिछड़े वर्ग को किस प्रकार आगे लाया जा सकता है जैसे परेशानियों पर विचार किया जाता है | इस कोर्स में समाज की समस्याओं को पहचानना तथा उनका समाधान निकालना सिखाया जाता है | अगर आप एमएसडब्ल्यू (MSW) के छात्र हैं तो आपकी समाज में रूचि होनी चाहिए |

MSW के लिए शैक्षणिक योग्यता

एमएसडब्ल्यू (MSW) के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार है:

एमएसडब्ल्यू (MSW) कोर्स के विषय

एमएसडब्ल्यू (MSW) कोर्स में पढ़ाया जाने वाले विषय निम्न प्रकार है :

एमएसडब्ल्यू (MSW) कोर्स की फीस |

एमएसडब्ल्यू (MSW) कोर्स की फीस कॉलेज पर निर्धारित करती है | हर एक कॉलेज की अलग-अलग फीस होती है | किसी कॉलेज की कोर्स फीस कम तो किसी कॉलेज की फीस ज्यादा होती है | कोर्स की फीस कॉलेज पर तथा कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं पर निर्भर करती है |

एमएसडब्ल्यू (MSW) कोर्स की औसतन फीस 15000 से 20000 तक होती है | कुछ कॉलेजों में इसकी फीस थोड़ी सी ज्यादा वह कम भी हो सकती है |

एमएसडब्ल्यू (MSW) कोर्स कैसे कर सकते हैं ?

Top MSW Colleges In India

एमएसडब्ल्यू कोर्स करना चाहते हैं तो हमने आपके लिए इंडिया के टॉप के एमएसडब्ल्यू कॉलेजों की लिस्ट बनाई है | एमएसडब्ल्यू कॉलेजों की लिस्ट निम्न प्रकार है :

एमएसडब्ल्यू कोर्स के बाद नौकरी

एमएसडब्ल्यू कोर्स के बाद गवर्नमेंट तथा प्राइवेट सेक्टर दोनों ही क्षेत्र में नौकरी के अवसर खुले होते हैं | एमएसडब्ल्यू कोर्स करने के बाद आपके नौकरी के अवसर काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं | इस कोर्स को करने के बाद आप सोशल वर्क के क्षेत्र में आसानी से कार्य कर सकते हैं | इस कोर्स को करने के बाद जिन फील्ड में आपको नौकरी मिल सकती है वह इस प्रकार है |

यह कुछ प्रमुख क्षेत्र है जिनमें आप एमएसडब्ल्यू (MSW) कोर्स के बाद करियर बना सकते हैं इनके अलावा और भी कई कोर्स है जिनमें आप करियर बना सकते हैं | एमएसडब्ल्यू कोर्स करने के बाद वेतन भी काफी अच्छा प्राप्त होता है |

एमएसडब्ल्यू (MSW) कोर्स के बाद वेतन

अगर आप एमएसडब्ल्यू कोर्स करना चाहते हैं तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि आप अच्छा वेतन कमा सकते हैं | एमएसडब्ल्यू कोर्स करने के बाद कोई छात्र 15000 से ₹30000 का वेतन कमा सकता है जैसे-जैसे आप का अनुभव अपने क्षेत्र में बढ़ता जाता है वैसे वैसे आप के वेतन में बढ़ोतरी होती है |

जितना आपके अनुभव में बढ़ोतरी होगी उतना ही आपके वेतन में बढ़ोतरी होने की संभावना बढ़ती जाती है | कुछ प्राइवेट क्षेत्रों में आप सरकारी क्षेत्रों से ज्यादा तनख्वाह प्राप्त कर सकते हैं |

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है इस लेख से आपको एमएसडब्ल्यू कोर्स के बारे में काफी विस्तृत और अच्छी जानकारी मिल गई होगी | इस आर्टिकल में हमने एमएसडब्ल्यू (MSW) कोर्स के बारे में सब कुछ बताने का प्रयत्न किया है हमने इसमें एमएसडब्ल्यू कोर्स उसके सब्जेक्ट, एमएसडब्ल्यू कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता ,एमएसडब्ल्यू कोर्स के बाद वेतन तथा तमाम जानकारियां बताई है |

यदि आपको एमएसडब्ल्यू के बारे में कोई सवाल या कुछ समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं या आप हमें nowinhindi1@gmail.com में मेल करके पूछ सकते हैं | हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने का पूरा प्रयत्न करेंगे |

Other Related Articles:

ESR Full Form In Hindi
CRPC Full Form In Hindi
SGPT Full Form In Hindi
ICDS Full Form In Hindi
MCH Full Form In Hindi
MFG Full Form In Hindi
PPO Full Form In Hindi

Exit mobile version