दोस्तों हम जब भी मार्केट में समान खरीदने जाते हैं तो लोगों को मैन्युफैक्चरिंग डेट चेक करते हुए देखते हैं | पर क्या आपको पता है कि एमएफजी(MFG) डेट क्या होता है? mfg full form in hindi क्या होती है या एमएफजी डेट की मीनिंग क्या होती है ?
दोस्तों हम इस आर्टिकल में आपको (MFG) की फुल फॉर्म क्या होती है बताएंगे | (MFG) को अच्छे से समझने के लिए आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़िएगा |
MFG Full Form In Hindi क्या होता है ?
एमएफजी (MFG) की फुल फॉर्म Manufacturing होती है | मैन्युफैक्चरिंग को हम शार्ट में (MFG) कहते हैं | हिंदी में इसे मैन्युफैक्चरिंग लिखते हैं | मैन्युफैक्चरिंग का हिंदी अर्थ निर्माण होता है |
एमएफजी(MFG) डेट का मतलब होता है | कि उस प्रोडक्ट का निर्माण कब हुआ है उस प्रोडक्ट को कब बनाया गया है उस प्रोडक्ट को कब पैक किया गया है | मैन्युफैक्चरिंग डेट देख कर आप यह पता लगा सकते हैं कि यह प्रोडक्ट कब बनाया गया था |
मैन्युफैक्चरिंग डेट को MFG DATE करके लिखा जाता है | इस डेट को देखकर आप यह पता लगा सकते हैं कि यह प्रोडक्ट कब बना होगा |
MFG DATE क्या होता है ?
जब किसी प्रोडक्ट को फैक्ट्री में बनाया जाता है या उसका निर्माण किया जाता है तब पैकिंग के वक्त उस पर एक डेट लिखी जाती है जो उसकी निर्माण डेट होती है | जिसे हम मैन्युफैक्चरिंग डेट भी कहते हैं या एमएफजी (MFG) डेट कहते हैं |
एमएफजी(MFG) डेट इसलिए लिखी जाती है कि कस्टमर को यह पता लग सके कि वह प्रोडक्ट कब बनाया गया है | साथ ही प्रोडक्ट में यह भी लिखा जाता है की वह कब एक्सपायर होगा या फिर यह प्रोडक्ट कितने महीने तक आप इस्तेमाल कर सकते हैं | अक्सर किसी प्रोडक्ट को मैन्युफैक्चरिंग डेट के 24 महीने के अंदर इस्तेमाल करना सही रहता है |
MFG DATE की जरूरत
फैक्ट्री में बने प्रोडक्ट की एक समय सीमा होती है | एक समय के बाद प्रोडक्ट खराब हो जाता है इसलिए यह बताना बहुत जरूरी हो जाता है कि वह प्रोडक्ट कब बना था इसे कस्टमर को अंदाजा हो जाता है कि वह प्रोडक्ट को कब तक उपयोग कर सकता है |
अगर प्रोडक्ट पर एमएफजी(MFG) डेट नहीं लिखी होगी तो इससे कस्टमर को यह नहीं पता लगा सकता कि यह प्रोडक्ट कितने समय बाद खराब होगा | इसलिए प्रोडक्ट पर एमएफजी डेट व एक्सपायरी डेट दोनों का लिखा होना आवश्यक है |
दोस्तों आप कभी भी मार्केट में कोई प्रोडक्ट खरीदने जाते हैं तो उसकी एमएफजी(MFG) डेट व एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लिया करें |
MFG DATE कैसे देखें
हर प्रोडक्ट में कहीं ना कहीं पर एमएफजी (MFG) डेट लिखी होती है | इसे देखना बहुत ही आसान होता है या तो आप प्रोडक्ट के निचले भाग पर MFG DATE देख सकते हैं या फिर ऊपरी भाग में MFG DATE लिखी हुई होगी |
MFG DATE के आसपास ही या नीचे एक्सपायरी डेट लिखी होती है जिससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि यह प्रोडक्ट कब तक उपयोग में लाया जा सकता है | अधिकांश प्रोडक्ट में MFG DATE प्रोडक्ट के निचले भाग पर लिखी होती है |
अगर किसी प्रोडक्ट में आपको एमएफजी (MFG) डेट नहीं दिखाई दे तो आप इसकी शिकायत दुकानदार से कर सकते हैं | अगर आपको किसी प्रोडक्ट में एमएफजी डेट नहीं दिखती है तो हमारी सलाह यही है कि आप उस प्रोडक्ट को नहीं खरीदें वह प्रोडक्ट आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है |
किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसकी एमएफजी(MFG) डेट और एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लेनी चाहिए |
एमएफजी डेट(MFG DATE) के क्या महत्व होते हैं |
प्रोडक्ट खरीदने से पहले एमएफजी(MFG) डेट देख लेना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि जो भी हम प्रोडक्ट खरीदते हैं वह हमारी सेहत से जुड़ा रहता है चाहे आप एक साबुन खरीदें या कोलगेट या कोई खाने पीने वाली वस्तु अगर आप गलत प्रोडक्ट ले लेते हैं जो कि एक्सपायर हो चुका है तो वह आपकी सेहत पर नुकसान डाल सकता है |
अगर आप कोई खाने पीने की वस्तु लेते हैं जिसमें मैन्युफैक्चरिंग डेट नहीं है और वह एक्सपायरी हो चुकी है उस वस्तु को लेने से आपके स्वास्थ्य पर काफी खतरनाक असर पड़ सकता है |
किसी प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग वह एक्सपायरी डेट चेक कर लेने के बाद ही आप वह प्रोडक्ट खरीदे |
Expiry Date क्या होती है ?
जिस तरीके से मैन्युफैक्चरिंग डेट हमें यह बताता है कि यह प्रोडक्ट का निर्माण कब किया गया है उसी तरह एक्सपायरी डेट हमें यह बताती है कि इस प्रोडक्ट को कब तक उपयोग में लाना सही है | एक्सपायरी डेट हमें यह बताती है कि इस प्रोडक्ट को आप कब तक उपयोग में ला सकते हैं |
एक्सपायरी डेट देखने के लिए आप प्रोडक्ट के नीचे भाग को देख सकते हैं अक्सर एक्सपायरी डेट मैन्युफैक्चरिंग डेट के नीचे लिखी जाती है | इसे देखना बहुत ही आसान होता है |
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको हमारा MFG Full Form In Hindi के ऊपर लिखा हुआ आर्टिकल पसंद आया होगा | अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर कर सकते हैं मुझे उम्मीद है कि आपको MFG के बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी |
Other Related Articles:
ESR Full Form In Hindi
CRPC Full Form In Hindi
SGPT Full Form In Hindi
ICDS Full Form In Hindi
MCH Full Form In Hindi