दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको ISBN Full Form In Hindi के बारे में बताएंगे | हम यह बताएंगे कि आईएसबीएन (ISBN) क्या होता है और यह किस लिए जरूरी होता है | दोस्तों आपने किताब खरीदते खरीदते वक्त यह जरूर नोटिस किया होगा की किताब के पीछे एक नंबर होता है | जो कि आईएसबीएन (ISBN) नंबर कहलाता है | यह नंबर अक्सर किताब के मूल्य के आसपास ही छपा हुआ रहता है | पर क्या आप जानते हैं कि आईएसबीएन नंबर क्यों यूज़ किया जाता है |
इस आर्टिकल में हम आपको आईएसबीएन नंबर से जुड़े हुए तमाम जानकारियां बताएंगे | आईएसबीएन (ISBN) नंबर जानने के लिए इस आर्टिकल को आप अंत तक पढ़े |
ISBN Full Form In Hindi
आईएसबीएन (ISBN) की फुल फॉर्म इंटरनेशनल स्टैंडर्ड बुक नंबर (International Standard Book Number) होती है | आईएसबीएन नंबर 13 अंको का होता है | 2006 से पहले आईएसबीएन नंबर 10 अंकों का होता था | किसी बुक को सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराने के लिए आईएसबीएन (ISBN) नंबर की जरूरत होती है | आईएसबीएन (ISBN) नंबर बुक की सेलिंग, लिस्टिंग तथा स्टॉक मेंटेन करने में मदद करता है| आईएसबीएन (ISBN) नंबर किसी बुक को पहचानने के काम आता है |
यूनाइटेड किंगडम में 1967 में David Whitaker द्वारा आईएसबीएन (ISBN) नंबर बनाया गया था | David Whitaker को आईएसबीएन के पिता के रूप में भी जाना जाता है | एक स्पेशल मैथमेटिकल फार्मूला उपयोग करके एसबीआई नंबर की गणना की जाती है | हर आईएसबीएन नंबर के 5 भाग होते हैं जिन्हें हाईफन द्वारा अलग किया जाता है |
आईएसबीएन (ISBN) नंबर का इस्तेमाल मोनोग्राफी पब्लिकेशन के लिए भी किया जाता है | आईएसबीएन (ISBN) नंबर बिल्कुल फ्री मिलता है इसके लिए आपको आपकी सारी डिटेल आईएसबीएन (ISBN) नंबर की ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्टर करानी पड़ती है | आपको यह बताना पड़ता है कि आपकी बुक है सॉफ्ट कॉपी में है या हार्ड कॉपी | ऐसे ही कुछ तमाम जानकारियां आपको बतानी पड़ती है | आईएसबीएन नंबर आपकी किताब को एक पहचान दिलाने का काम करता है |
आईएसबीएन (ISBN) के एलिमेंट्स
(ISBN) नंबर 5 एलिमेंट्स से मिलकर बना होता है | जिसमें पहले एलिमेंट में तीन नंबर दूसरे एलिमेंट में एक नंबर तीसरे एलिमेंट में दो नंबर चौथे एलिमेंट में छह नंबर और आखिरी एलिमेंट में एक नंबर होता है | जैसा कि आप नीचे दिए गए diagram मैं देख सकते हैं |
Prefix Element
पहला एलिमेंट प्रीफिक्स एलिमेंट कहलाता है यह 3 अंकों का होता है | Prefix एलिमेंट आईएसबीएन नंबर के शुरुआत में होता है | आप ऊपर दिए गए पिक में देख सकते हैं 978 Prefix एलिमेंट है |
Registration Group Element
रजिस्ट्रेशन ग्रुप एलिमेंट आईएसबीएन (ISBN) नंबर में किसी देश को या भौगोलिक क्षेत्र को दर्शाता है | रजिस्ट्रेशन ग्रुप एलिमेंट नंबर 1 से 5 अंक तक का हो सकता है |
Registrant Element
Registrant Element पब्लिकेशन या प्रकाशक को दर्शाने के काम आता है | Registrant Element 7 अंकों तक का हो सकता है |
Publication Element
पब्लिकेशन एलिमेंट शीर्षक के संस्करण की पहचान करने के काम आता है | पब्लिकेशन एलिमेंट 6 अंकों तक का हो सकता है |
Check Digit
चेक डिजिट आईएसबीएन (ISBN) नंबर में आखिर में होता है | यह अन्य अंको को वैलिडेट करने के काम आता है |
ISBN (आईएसबीएन) का उपयोग क्यों किया जाता है?
आईएसबीएन (ISBN) नंबर बुक की पहचान करने के काम आता है | आईएसबीएन (ISBN) का इस्तेमाल बुक्सेलर्स, बुक पब्लिशर्स व इंटरनेट रिटेलर्स द्वारा किया जाता है | (ISBN) नंबर किसी पुस्तक को मंगाने तथा लिस्ट करने के लिए काफी मददगार होता है |
बुक पंजीकरण, शीर्षक, संस्करण को पहचानने के लिए बहुत जरूरी होता है | आईएसबीएन (ISBN) की ऑफिशल वेबसाइट ISBN है |
आईएसबीएन (ISBN) के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?
आईएसबीएन (ISBN) के लिए पुस्तक का प्रकाशन आवेदन कर सकता है | या फिर कोई प्रकाशक ग्रुप, कंपनी या व्यक्ति जो प्रकाशन के उत्पादन को शुरू करना चाहता है वह आईएसबीएन (ISBN) नंबर के लिए आवेदन कर सकता है |
किसी बुक का लेखक आईएसबीएन (ISBN) नंबर के लिए आवेदन कर सकता है अगर वह अपनी बुक को खुद प्रकाशित करता है |
क्या आईएसबीएन नंबर बुक के लिए जरूरी होता है ?
आईएसबीएन नंबर बुक के खरीदने को काफी आसान बना देता है | अगर आप अपनी बुक को किसी बुक स्टोर्स या ऑनलाइन स्टोर्स मैं बेचना चाहते हैं तो आपको आईएसबीएन नंबर की जरूरत पड़ेगी | आईएसबीएन नंबर बुक बेचने को सरल बना देता है |
किसी भी किताब का आईएसबीएन नंबर हमेशा बदलता रहता है इसलिए (ISBN) नंबर कांस्टेंट नहीं रहता है | ebook, papaerback या ऑडियो का आईएसबीएन नंबर हमेशा अलग होता है |
अगर आप अपनी बुक के लिए आईएसबीएन नंबर चाहते हैं तो आप उनकी वेबसाइट https://www.isbn-international.org/ पर जा सकते हैं | एक आईएसबीएन नंबर किसी भी किताब को पहचानने के लिए काम आता है | आईएसबीएन नंबर किसी बुक को अद्वितीय पहचान दे सकता है |
दोस्तों अगर आपको आईएसबीएन नंबर से संबंधित कुछ और जानना है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं | अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों को वह फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करें | उम्मीद करता हूं आपको हमारा ISBN Full Form In Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा | अगर आपको कुछ और जानकारी चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट के होम पेज पर जा सकते हैं |
Other Related Articles:
ESR Full Form In Hindi
CRPC Full Form In Hindi
SGPT Full Form In Hindi
ICDS Full Form In Hindi
MCH Full Form In Hindi
MFG Full Form In Hindi
PPO Full Form In Hindi
MSW Full Form In Hindi
IOT Full Form In Hindi