Now In Hindi

DMLT Full Form In Hindi

DMLT Full Form In Hindi

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम यह जानेंगे कि डीएमएलटी (DMLT) क्या होता है और DMLT Full Form In Hindi क्या होती है | आपने शायद डीएमएलटी (DMLT) कोर्स के बारे में काफी बार सुना होगा | और आप डीएमएलटी (DMLT) कोर्स के बारे में जानना चाहते होंगे |

इस आर्टिकल में हम आपको डीएमएलटी (DMLT) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां बताएंगे | डीएमएलटी (DMLT) क्या होता है, डीएमएलटी (DMLT) के लिए क्या योग्यता चाहिए होती है, डीएमएलटी (DMLT) के बाद कौन सी जॉब कर सकते हैं, डीएमएलटी (DMLT) कोर्स की फीस कितनी होती है तथा डीएमएलटी बाद आप को कितनी सैलरी मिल सकती है | तो चलिए डीएमएलटी को अच्छे से समझते हैं |

DMLT Full Form In Hindi

डीएमएलटी (DMLT) की फुल फॉर्म डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी (Diploma In Medical Laboratory Technology) होती है | यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है जो पैरामेडिकल से संबंधित होता है | इस कोर्स को करने के बाद में व्यक्ति लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट के पद पर कार्य कर सकता है | इस कोर्स की समय अवधि 2 वर्ष की होती है जो एक डिप्लोमा कोर्स होता है | यह डिग्री नहीं होती |

डीएमएलटी (DMLT) कोर्स के लिए योग्यता |

डीएमएलटी (DMLT) कोर्स करने के लिए छात्र को साइंस सब्जेक्ट से 12 वीं पास होना चाहिए | पीसीबी व पीसीएम ग्रुप के स्टूडेंट्स ही इस कोर्स को कर सकते हैं | इस कोर्स को करने के लिए आपके 12th में 45% से 60% के बीच मार्क्स होने चाहिए |

डीएमएलटी (DMLT) कोर्स का सिलेबस

डीएमएलटी (DMLT) कोर्स का सिलेबस निम्न प्रकार होता है :

YEAR 1YEAR 2
प्रयोगशाला उपकरण और रसायन विज्ञानक्लिनिकल बायोकैमिस्ट्री
बेसिक हेमेटोलॉजीइम्मुनोलोगि
इम्यूनो हेमेटोलॉजीकीटाणु-विज्ञान
पैरासिटोलॉजिकलहिस्टोपैथोलॉजी 

डीएमएलटी (DMLT) कोर्स के बाद जॉब

यह कोर्स मेडिकल फील्ड में काफी पॉपुलर है | इस कोर्स को करने के बाद जॉब मिलना आसान होता है | इस कोर्स को करने के बाद पैरामेडिकल या मेडिकल कॉलेज में आसानी से जॉब मिल जाती है | मेडिकल फील्ड में जॉब के कई सारे अवसर है | डीएमएलटी (DMLT) कोर्स करने के बाद आप हॉस्पिटल में पैथोलॉजी में लैब असिस्टेंट या लैब टेक्नीशियन का काम कर सकते हैं |

आज के इस दौर में कई सारे नए हॉस्पिटल खुल रहे हैं जिससे हॉस्पिटल्स और लैब्स की संख्या बढ़ती जा रही है | जिससे नई लैब टेक्नीशियन की जरूरत पड़ती जा रही है इसलिए इस फील्ड में जॉब पाना काफी आसान हो जाता है |

डीएमएलटी (DMLT) की फीस कितनी होती है ?

डीएमएलटी (DMLT) की फीस उसकी कॉलेज पर निर्भर करती है | अलग-अलग कॉलेजों की फीस अलग-अलग होती है | सरकारी कॉलेजों में डीएमएलटी कोर्स की फीस कम तथा प्राइवेट कॉलेजों में डीएमएलटी की फीस ज्यादा होती है | प्राइवेट कॉलेजों में डीएमएलटी (DMLT) कोर्स की फीस 40000 से 70000 प्रति वर्ष तक होती है | डीएमएलटी (DMLT) कोर्स 2 साल का होता है |

इस कोर्स को करने के लिए आपका 12वीं पास होना जरूरी है | अगर आपने 12th बायोलॉजी से किया है तो आपके लिए यह कोर्स काफी आसान व अच्छा हो जाता है | अगर आप ने 12th मैथ से की है तो भी आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं | अगर 12th के बाद आप डीएमएलटी (DMLT) कोर्स करना चाहते हैं तो आप 12th में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजि सब्जेक्ट ले सकते हैं |

डीएमएलटी (DMLT) कोर्स करने के बाद सैलरी |

डीएमएलटी (DMLT) कोर्स करने के बाद शुरुआत के दिनों में आप 8000 से 15000 तक कमा सकते हैं | इसी फील्ड में कुछ सालों का अच्छा अनुभव होने के बाद आप की सैलरी 30 हजार से ₹40000 तक हो सकती है |

डीएमएलटी (DMLT) के बाद आप कौन सा कोर्स कर सकते हैं ?

डीएमएलटी (DMLT) का कोर्स करने के बाद छात्र बीएमएलटी का कोर्स कर सकता है | बीएमएलटी एक बैचलर डिग्री कोर्स होता है जिसे आप 12th के बाद कर सकते हैं | यह 1 डिग्री कोर्स होता है | जो लोग डीएमएलटी (DMLT) कोर्स के बाद बीएमएलटी कोर्स करते हैं उन्हें 1 साल की छूट मिलती है | डीएमएलटी (DMLT) कोर्स करने के बाद आप निम्न में से किसी एक विषय में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं :

डीएमएलटी (DMLT) कोर्स के बाद जॉब सेक्टर

डीएमएलटी (DMLT) कोर्स करने के बाद आप निम्नलिखित सेक्टर में जॉब कर सकते हैं :

डीएमएलटी (DMLT) कोर्स के बाद जॉब पर मिलने वाले पद

डीएमएलटी (DMLT) कोर्स करने के बाद निम्नलिखित पद पर जॉब मिलती है :

डीएमएलटी (DMLT) कोर्स के लिए कॉलेज

निम्नलिखित कॉलेज से आप डीएमएलटी (DMLT) कोर्स कर सकते हैं :

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा तथा इससे आपको DMLT Full Form In Hindi को समझने में मदद मिली होगी अगर आपको कोई सुझाव हो या प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते हैं अगर आप आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर जरूर कीजिएगा |

Other Related Articles:

ESR Full Form In Hindi
CRPC Full Form In Hindi
SGPT Full Form In Hindi
ICDS Full Form In Hindi
MCH Full Form In Hindi
MFG Full Form In Hindi
PPO Full Form In Hindi
MSW Full Form In Hindi
IOT Full Form In Hindi
ISBN Full Form In Hindi
PCOD Full Form In Hindi
HCF Full Form In Hindi
APMC Full Form In Hindi
RT-PCR Full Form In Hindi
GDS Ka Full Form In Hindi
GMP Full Form In Hindi
OT Full Form In Hindi

Exit mobile version