दोस्तों आज के इस आर्टिकल में में हम यहां जानेंगे कि CFC Full Form In Hindi क्या होता है तथा सीएफसी (CFC) की फुल फॉर्म क्या होती है | दोस्तों आपने सीएफसी (CFC) का नाम तो सुना ही होगा पर आप जानते हैं सीएफसी (CFC) क्या होता है |
दोस्तों अगर आप सीएफसी (CFC) के बारे में कुछ नहीं जानते हैं तो आपको हमारी पोस्ट पढ़कर सीएफसी (CFC) के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी | अगर आप सीएफसी( CFC) के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िएगा |
Table Of Content
- CFC Full Form In Hindi
- सीएफसी (CFC) का आविष्कार
- सीएफसी (CFC) एक गैस है |
- क्या सीएफसी (CFC) मानव के द्वारा निर्मित है ?
- क्या (CFC) इंसानों के लिए हानिकारक हो सकती है ?
- रेफ्रिजरेटर में सीएफसी (CFC) का प्रयोग
- सीएफसी (CFC) हानिकारक क्यों है ?
- सीएफसी (CFC) मुफ्त क्या है ?
- क्या सीएफसी (CFC) भारत में बैन है ?
- Other Full Forms Of CFC
CFC Full Form In Hindi
सीएफसी (CFC) की फुल फॉर्म क्लोरो फ्लोरो कार्बन होती है | सीएफसी (CFC) कार्बन, हाइड्रोजन और फ्लोरीन से मिलकर बना हुआ एक प्रकार का हेलो कार्बन यौगिक होता है | इंग्लिश में ऐसे chlorofluorocarbon लिखा जाता है |
सीएफसी (CFC) का इस्तेमाल रेफ्रिजरेटर व एरोसॉल जैसी चीजों में किया जाता है | सीएफसी (CFC) गैस ओजोन परत को क्षति पहुंचाने का कार्य करती है | सीएफसी (CFC) में घुलनशील वह विषैले रसायन होते हैं | इनमें कार्बन, क्लोरीन और फ्लोरीन जैसे परमाणु सम्मिलित होते हैं |
सीएफसी (CFC) का आविष्कार
सीएफसी (CFC) का निर्माण अमेरिकी रसायनज्ञ थॉमस मीडगली जूनियर द्वारा किया गया था | थॉमस मीडगली 18 मई 1889 को पैदा हुए थे | थॉमस मीडगली के नाम 100 से ज्यादा पेटेंट प्राप्त है | इन्होंने गैसोलीन और क्लोरोफ्लोरोकार्बन के लिए लेड को विकसित किया था |
जैसा कि हम जान गए हैं सीएफसी (CFC) का फुल फॉर्म क्लोरोफ्लोरोकार्बन होता है | सीएफसी (CFC) कार्बन, नाइट्रोजन, क्लोरीन से मिलकर बना हुआ एक हेलो कार्बन यौगिक होता है | सीएफसी (CFC) का उपयोग एयरोसोल और प्रोपेलेंट के रूप में होता है | सीएफसी (CFC) का उपयोग सफाई के लिए तथा प्लास्टिक फॉर्म के निर्माण के लिए भी किया जाता है |
कई सारे वैज्ञानिकों का मानना है कि क्लोरोफ्लोरोकार्बन वायुमंडल में ओजोन की परत को क्षति पहुंचाने का कार्य करता है | वायुमंडल की ओजोन परत के लिए यह गैस काफी ज्यादा हानिकारक मानी गई है | दोस्तों अभी तक आपको सीएफसी (CFC) के बारे में काफी अच्छी जानकारी मिल गई होगी |
सीएफसी (CFC) एक गैस है |
सीएफसी (CFC) यानी कि क्लोरोफ्लोरोकार्बन 3 चीजों से मिलकर बना होता है क्लोरीन, क्लोरीन तथा कार्बन कभी-कभी इसमें हाइड्रोजन भी होती है यहां एक गैसीय योगिक होता है | यह अक्सर सफाई, सॉल्वेंट, एरोसॉल तथा रेफ्रिजरेटर में उपयोग किया जाता है | इसका इस्तेमाल प्लास्टिक फोम के निर्माण में भी किया जाता है |
क्या सीएफसी (CFC) मानव के द्वारा निर्मित है ?
कार्बन डाइऑक्साइड, मेथेन, हाइड्रोक्साइड जैसी गैस वातावरण में प्राकृतिक रूप से पाई जाती है | बाकी की सभी गैस मानव द्वारा निर्मित होती है यह गैस सिंथेटिक गैसे होती है |
इन गैसों में क्लोरोफ्लोरोकार्बन, पैरफ्लोरोकार्बन, हाइड्रो फ्लोरो कार्बन तथा सल्फर हेक्साफ्लोराइड आदि गैसे शामिल होती है जो की मानव द्वारा निर्मित होती है |
सीएफसी (CFC) प्राकृतिक रूप से प्रकृति में नहीं होता है यह गैस रसायनों द्वारा उत्पन्न की जाती है |
क्या (CFC) इंसानों के लिए हानिकारक हो सकती है ?
वैज्ञानिकों द्वारा ऐसा माना जाता है कि सीएफसी (CFC) गैसे मनुष्य की प्रतिरक्षा तंत्र को खराब कर सकते हैं | सीएफसी (CFC) की केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के साथ संपर्क होने से कई सारी बीमारी होने का खतरा रहता है | इन बीमारियों में सांस लेने में कठिनाई, हृदय की समस्या, गुर्दे की समस्या, यकृत का खराब हो जाना आदि चीजें आती हैं | सीएफसी (CFC) गैसे इंसानों के लिए काफी ज्यादा हानिकारक होती है |
सीएफसी (CFC) एक उत्सर्जक रेफ्रिजरेंट होता है | सीएफसी (CFC) 1930 के बाद इस्तेमाल में लाना शुरू किया गया था | यहां पुराने रेफ्रिजरेटरओं, कारो, एयर कंडीशनऔर मशीनों में इस्तेमाल होता है |
रेफ्रिजरेटर में सीएफसी (CFC) का प्रयोग
सीएफसी (CFC) स्वादहीन, गंदहीन, गैर ज्वलनशील रसायनिक रूप से स्थिर होता है और यह क्वथनांक जीरो डिग्री सेंटीग्रेड के पास होता है | इसके भौतिक गुणों की वजह से इसे रेफ्रिजरेटर व एयर कंडीशनर में इस्तेमाल किया जाता है |
सीएफसी (CFC) हानिकारक क्यों है ?
क्या बात सभी जानते हैं कि क्लोरोफ्लोरोकार्बन गैस पृथ्वी के ओजोन परत के लिए कितनी हानिकारक है | यह मानव निर्मित गैस ओजोन परत को नष्ट करने का काम करती है | ओजोन परत हमारी पृथ्वी व इंसानों को सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों से बचाने का काम करती है | सीएफसी (CFC), एचसीएफसी पृथ्वी को गर्म करने का कार्य करती हैं जिससे वैश्विक जलवायु बदल जाता है | इसलिए सीएफसी (CFC) गैस हमारे लिए हानिकारक है |
हमारा देश भारत सीएफसी (CFC) का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है सीएफसी रेफ्रिजरेटर, घरेलू उपकरण, एयर कंडीशनर, एरोसॉल आदि में इसका उपयोग किया जाता है | भारत के अलावा चीन भी सीएफसी (CFC) का काफी उत्पादन करता है |
सीएफसी (CFC) मुफ्त क्या है ?
ओजोन के अनुकूल और जलवायु के अनुकूल कहीं रेफ्रिजरेटर आते हैं तो क्लोरोफ्लोरोकार्बन नहीं छोड़ते हैं हमें ऐसे रेफ्रिजरेटर का उपयोग करना चाहिए |
क्या सीएफसी (CFC) भारत में बैन है ?
Montreal Protocol के अंतर्गत भारत व कई विकाशशील देशो मैं 2010 तक CFC को बंद किया गया है | यह सीमा 4 साल और आगे बड़ा दी गयी है |
Other Full Forms Of CFC
CFC की अन्य फुल फॉर्म निम्नलिखित प्रकार है :
Short Forms | Full Form |
CFC | Certified Financial Consultant |
CFC | Call For Comments |
CFC | Combat Flight Center |
CFC | Carlton Football Club |
CFC | Chess Federation Of Canada |
CFC | Combined Federal Campaign |
CFC | Canadian Forces College |
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा CFC Full Form In Hindi आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा इससे आपको सीएफसी को समझने में मदद मिली होगी अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों को फैमिली मेंबर्स के साथ जरूर शेयर कीजिएगा |
Other Related Articles:
ESR Full Form In Hindi
CRPC Full Form In Hindi
SGPT Full Form In Hindi
ICDS Full Form In Hindi
MCH Full Form In Hindi
MFG Full Form In Hindi
PPO Full Form In Hindi
MSW Full Form In Hindi
IOT Full Form In Hindi
ISBN Full Form In Hindi
PCOD Full Form In Hindi
HCF Full Form In Hindi
APMC Full Form In Hindi
RT-PCR Full Form In Hindi
GDS Ka Full Form In Hindi
GMP Full Form In Hindi
OT Full Form In Hindi
DMLT Full Form In Hindi
CBT Full Form In Hindi
DRA Full Form In Hindi
BDC Full Form In Panchayat In Hindi
BTS Army Full Form In Hindi