दोस्तों आज के इस आर्टिकल मैं हम यह जानेंगे की ACCA क्या होता है तथा ACCA Full Form In Hindi क्या होती है | अगर आप कॉमर्स स्ट्रीम से है तथा विदेश मैं अपना करियर बनाना चाहते है। ऐसे मैं ACCA कोर्स आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। बी. कॉम कर रहे छात्रों के लिए ACCA कोर्स मैं करियर बनाने के काफी सारे अवसर होते है। कोई भी बीकॉम का छात्र ACCA कोर्स के बाद दुनिया मैं कही भी नौकरी पा सकता है।
दुनिया मैं ऐसी कई देश है जो ACCA कोर्स के बाद नौकरी देते है। आइये ACCA Full Form In Hindi को और अच्छे से समझते है। ACCA को समझने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िएगा।
Table Of Content
ACCA Full Form In Hindi
ACCA की फुल फॉर्म एसोसिएशन ऑफ़ चार्टेड सर्टिफाइड एकाउंटेंट्स (Association of Chartered Certified Accountants) होती है। यह एक अंतराष्ट्रीय सर्टिफाइड एकाउंटिंग संस्था होती है। जो छात्रों को ACCA का कोर्स करवाती है। यह संस्था यूनाइटेड किंगडम मैं स्थित है। इसके अंतर्गत 170 देश, 219 ,000 सदस्य तथा 527,000 छात्र आते है।
ACCA का सर्टिफिकेशन पूरी दुनिया मैं प्रमाणित होता है। ACCA का 7000 से भी ज्यादा कंपनी के साथ कनेक्शन होता है। 5 साल का अनुभव होने के बाद भी एक सामान्य अकाउंटेंट का वेतन सिर्फ 40,000 से 50,000 के बीच होता है। वही अगर किसी व्यक्ति ने ACCA सर्टिफाइड कोर्स कर रखा है तो वह 5 साल के अनुभव मैं 80,000 से 90,000 का वेतन आसानी से पा सकता है। बड़ी MNC कम्पनियो मैं ACCA किये हुए लोगो की काफी आवश्यकता होती है।
ACCA कोर्स की ELIGIBILITY
ACCA कोर्स करने के लिए eligibility निम्नप्रकार है।
- 12 वी आपने कॉमर्स स्ट्रीम से की होनी चाहिए व कम से कम 50% अंको के साथ तथा गणित मैं आपके 65 से ऊपर होने चाहिए। एकाउंटिंग व अंग्रेजी का होना आवश्यक है।
- ACCA कोर्स करने से पहले आपको FMA, FAB व FFA क्लियर करने होते है।
- अगर आपने बीकॉम, एमकॉम, बीबीए व एमबीए किया है तो भी आप इसके लिए एलिजिबल होते है।
- अगर आपने बीए व बीएससी का कोर्स किया है तो आप इस एग्जाम को FOUNDATION IN ACCOUNTANCY के द्वारा दे सकते है।
- चार्टेड एकाउंटेंट्स के लिए ACCA काफी उपयोगी होता है।
- इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है।
ACCA कोर्स परीक्षा की जानकारी
ACCA परीक्षा मैं 4 चरण होते है। आप इसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा तथा पेपर आधारित परीक्षा भी दे सकते है। ACCA की परीक्षाएं मार्च, जून, सितम्बर तथा दिसंबर के महीनो मैं होती है। कोविड-19 की वजह से ये परीक्षाएं ऑनलाइन हो रही है।
ACCA का सदस्य बनने के लिए किसी भी व्यक्ति को ACCA की 13 परीक्षाएं पास करनी होती है। साथ ही कोर्स से पहले या बाद मैं 3 साल का अनुभव भी लेना होता है। ACCA का सदस्य बनने के बाद आप दुनिया मैं कही भी नौकरी कर सकते है।
India मैं ACCA कोर्स।
4 चरणो मैं कोई भी व्यक्ति ACCA की परीक्षा दे सकता है। ये 4 चरण निम्नलिखित प्रकार है :
Applied Knowledge Exams
F1: Business Accounting
F2: Management Accounting
F3:Financial Accounting
Applied Skills Exams
F4: Corporate And Business Law
F5: Performance Management
F6: Taxation
F7: Financial Reporting
F8: Audit And Assurance
F9: Financial Management
Ethics And Professional Skills Module
Essentials
Strategic Business Leader
Strategic Business Reporting
P4: Advanced Financial Management
P5: Advanced Performance Management
P6: Advanced Taxation
P7: Advanced Audit And Assurance
ACCA कोर्स की फीस 30,000 से 3,00,000 तक हो सकती है।
परीक्षाएं जिनके जरिये आप ACCA मैं एडमिशन ले सकते है।
- AJEE
- GATA
- JEE MAIN
- LPU NEST
- GGSIPU
अच्छे कॉलेज जहाँ से आप ACCA कोर्स कर सकते है।
- Christ University (Bangalore)
- Global Centre For Entreprenuership And Commerce (Jaipur)
- Apeejay Stya University (Gurgaon)
- Symbiosis College (Pune)
- Chaudhry Charan University (Meerut)
- Sharda University (Delhi)
भारत में एसीसीए के सबसे बड़े नियोक्ता |
भारत मैं ACCA के नियोक्ता निम्नलिखित प्रकार है।
- Deloitte
- FedEx
- Citco
- HDFC Bank
- Northern Trust
- Reliance
- KPMG
एसीसीए के बाद जॉब प्रोफाइल
एसीसीए कोर्स के बाद आप निम्नलिखित जॉब प्रोफाइल मैं जा सकते है।
- Investment Banker
- Management Consultant
- Accountant
- Financial Accountant
- Finance Manager
- Corporate Analyst
- Chartered Accountant (CA)
एसीसीए (ACCA) कोर्स के बाद वेतन
अगर आपने ACCA कोर्स किया है तथा आपके पास कोई अनुभव नहीं है तो आप 3,50,000 से 4,00,00 तक कमा सकते है। अगर आप UK मैं रहते है तो आप 20 से 25 लाख तक कमा सकते है। अगर आप चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर बन जाते है तो आप इंडिया मैं ही 40 लाख से 80 लाख तक का वेतन ले सकते है। कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए ACCA का कोर्स सबसे अच्छा होता है। कोई कॉमर्स का छात्र विदेश मैं नौकरी करना चाहता है तो वो ACCA कोर्स कर सकता है।
दोस्तों मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल ने आपको ACCA Full Form In Hindi को समझने मैं मदद की होगी। अगर आपको ACCA Full Form In Hindi से सम्बंधित कोई प्रश्न या सुझाव है तोह आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तोह इसे अपने दोस्तों व फॅमिली मेंबर्स के साथ जरूर सहरे कीजिएगा।
Other Related Articles:
ESR Full Form In Hindi
CRPC Full Form In Hindi
SGPT Full Form In Hindi
ICDS Full Form In Hindi
MCH Full Form In Hindi
MFG Full Form In Hindi
PPO Full Form In Hindi
MSW Full Form In Hindi
IOT Full Form In Hindi
ISBN Full Form In Hindi
PCOD Full Form In Hindi
HCF Full Form In Hindi
APMC Full Form In Hindi
RT-PCR Full Form In Hindi
GDS Ka Full Form In Hindi
GMP Full Form In Hindi
OT Full Form In Hindi
DMLT Full Form In Hindi
CBT Full Form In Hindi
DRA Full Form In Hindi
BDC Full Form In Panchayat In Hindi
BTS Army Full Form In Hindi
CGA Full Form In Hindi
CWSN Full Form In Hindi
E KYC Full Form In Hindi
ADP Full Form In Biology In Hindi